बंगाल के अतिथि पर्यटक राजस्थान के लिए खास मेहमान : रतनू






महानगर कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केन्द्र ईडन गार्डन के पास बंगाल टूरिज्म फेयर शुरु


कोलकाता/बीकानेर, 10 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। महानगर कोलकाता के खुदीराम अनुशीलन केन्द्र ईडन गार्डन के पास में बंगाल टूरिज्म फेयर (बीटीएफ ) के शुक्रवार को उदघाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान पर्यटन विकास निगम कोलकाता के प्रभारी अधिकारी एवं सहायक निदेशक राजस्थान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिंगलाज दान रतनू ने अपने उदबोधन में कहा कि बंगाल के अतिथि पर्यटक राजस्थान के लिए ख़ास मेहमान होते हैं। रतनू ने कहा कि भारत में घरेलू पर्यटक (डोमेस्टि टूरिस्ट) में सबसे अधिक पर्यटक बंगाल की धरती से ही होते हैं। उनहोंने कहा कि सच्चे मायने में पर्यटक की परिभाषा को परिपूर्ण करने वाले पर्यटक बंगाल के ही होते हैं। बंगाल के अतिथि पर्यटक राजस्थान के एक-एक मोन्यूमेंट्स की छवि को अपने कैमरे में कैद करते हैं एवं प्रत्येक दर्शनीय स्थल को अपनी दैनिक डायरी में लिख कर अंकित करते हैं एवं यह लिखित अभिलेख तीसरी पीढ़ी तक हस्तांतरित करते हैं, यह परंपरा अनुकरणीय है। आज से शुरू हुए इस बंगाल पर्यटन उत्सव में रतनू ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पर्यटन मंत्री विश्वेंदर सिंह, राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठौड़, पर्यटन सचिव गायत्री ए राठोङ, आरटीडीसी की प्रबंध निदेशक डॉ मनीषा अरोङा की तरफ  से आयोजन से जुड़े हुए लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। तीन दिवसीय इस पर्यटन उत्सव के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि तमिलनाडू के पर्यटन निदेशक आईएएस संदीप नंदूरी थे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जे पी शॉ रीजनल डायरेक्टर भारत पर्यटन कोलकाता के साथ साथ, छत्तीसगढ़ पर्यटन, तेलंगाना पर्यटन, पश्चिम बंगाल पर्यटन के अधिकारी सहित इस बंगाल पर्यटन उत्सव के मुख्य सूत्रधार एवं पर्यटन के पुरोधा मदन अग्रवाल भी मौजूद थे।