बीएसएफ डीजी पंकज कुमार सिंह का बीकानेर दौरा








डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह-बावा प्रेसीडेंट अंबिका राठौड़ ने किया वेलकम


बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार सिंह ने सैक्टर मुख्यालय का पश्चिम कमांड के एडीजी पी.वी.रामाशास्त्री, राजस्थान सीमांत मुख्यालय के आईजी डेविड लालरिनसांगा के साथ दौरा किया। बीएसएफ के बीकानेर सैक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने स्वागत, डीजी बीएसएफ को सुसज्जित गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करने के की जानकारी के साथ बताया कि बीएसएफ  परिसर के दौरे के दौरान महानिदेशक बीएसएफ  ने परिसर में नवनिर्मित विधवा आवास कंपलेक्स का उद्घाटन किया साथ ही साथ बीएसएफ  के शहीद मुख्य आरक्षक दशरथ सिंह की पत्नी भंवर कंवर को विधवा आवास कांप्लेक्स में प्रथम आवास की चाबी प्रदान की। साथ ही साथ सिंह ने शहीद की पत्नी को अपने आवास हेतु गणेश प्रतिमा प्रदान की। कैंपस भ्रमण के दौरान डीजी बीएसएफ  ने बीएसएफ  की महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली संगिनी शाप का निरीक्षण किया गया जहां बीएसएफ  बीकानेर के बावा प्रेसिडेंट अंबिका राठौड़ ने उनका स्वागत किया और संगिनी शॉप के बारे में जानकारी दी। तत्पश्चात महानिदेशक बीएसएफ  ने क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर व भारत पाक सीमा पर तैनात अधिकारियों के साथ भारत पाक सीमा की वर्तमान स्थिति पर मंत्रणा की तथा भविष्य की योजना पर विचार विमर्श किया। सिंह ने बीएसएफ  परिसर में सैनिक सम्मेलन के दौरान जवानों से बातचीत की। महानिदेशक ने जवानों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आप लोग देश की प्रथम रक्षा पंक्ति है तथा आप जिस हौसले के साथ कार्य कर रहे हैं वह प्रशंसा के  काबिल है अगर हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ कार्य करें तो सीमा सुरक्षा बल को नित नई ऊंचाइयों पर ले जा सकते है। बाद में डीजी बीएसएफ पंकज कुमार सिंह ने जवानों के साथ अल्पाहार किया।