जीवदया कर मनाया न्यू ईयर सेलिब्रेशन..




बेंगलुरु। कहते हैं बच्चों को संस्कार की सीढ़ी उनके अभिभावकों व बुजुर्गों के माध्यम से ही मिलती है। शहर के ऐसे ही धर्मालु एवं जीवदया प्रेमी परिवार के दो नन्हे से बच्चे जिनकी खेलने कूदने की उनकी उम्र है वे भी अभिनव रूप से जीव दया में जुड़े हुए हैं। जी हां, ठेकेदार परिवार के ऐसे ही संस्कारित बच्चों ने अपने ईटा अपार्टमेंट्स में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन एक नए अंदाज से मनाया है। जहां वर्तमान दौर में बच्चे या युवा वर्ग अधिकतम सब पार्टी करते हैं व अपने अपने तरीकों से जश्न मनाते हैं वहीं इन बच्चों ने बड़े ही नए अंदाज में अपना न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। उन्होंने अपने अपार्टमेंट में घर-घर से कुछ न कुछ राशि एकत्रित की। एटा स्टार गार्डन में और उन्हीं पैसों से उन्होंने दो गौवंश अर्थात गाय के बछड़े छुड़ाए व स्थानीय गौशाला में चारे-घास की व्यवस्था के साथ सुपुर्द किये। कुमारपाल हितेश ठेकेदार और उसके अनुज भाई कश्यप हितेश ठेकेदार की इस जीवदया के सराहनीय कार्य की अनुमोदना करते हुए समाज में प्रसंशा हो रही है।