महेंद्र सिंघी, मेंबर प्रकाश जैन एवं सुधीर वोहरा आदि साथ रहे
बेंगलूरु। कर्नाटक इनरवियर एसोसिएशन (किया) के पदाधिकारियों ने कर्नाटक के टैक्सटाइल मिनिस्टर शंकर पाटिल मुन्नीकोपा से शिष्टाचार मुलाकात की। किया के सेक्रेटरी (मीडिया) अश्विन सेमलानी ने बताया कि इस दौरान महेंद्र सिंघी, मेंबर प्रकाश जैन एवं सुधीर वोहरा आदि साथ रहे। सेमलानी ने बताया कि आगामी 19 जुलाई को किया के बेंगलूरु के पैलेस ग्राउंड में होने वाले "ट्रेड फेयर - द इन्नर स्टोरी ; कल्पना से परे" आयोजन में टैक्सटाइल मिनिस्टर शंकर पाटिल मुन्नीकोपा को मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होने का निमंत्रण दिया, जिसे उन्होंने स्वीकार भी किया। इस मौके पर किया टीम द्वारा टैक्सटाइल मंत्री मुन्नीकोपा का शॉल ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर सत्कार भी किया गया।