संभाग के चारों जिलों में पुलिस हाई अलर्ट पर : आईजी ओमप्रकाश




बीकानेेर, हनुमानगढ़, चूरु, श्रीगंगानगर में कानून व्यवस्था की लगातार समीक्षा.....

बीकानेर, 1 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर संभाग के चार जिलों (बीकानेेर, हनुमानगढ़, चूरु, श्रीगंगानगर) में पुलिस हाई अलर्ट पर है। सोशियल मीडिया का किसी भी प्रकार से दुरुपयोग न हो इस पर नजर रखी जा रही है। यह बात बीकानेर रेंज के आईजी पुलिस ओमप्रकाश ने मीडिया से कही। उन्होंने कहा कि लोगों से कहा गया है कि किसी भी प्रकार से सोशियल मीडिया का दुरुपयोग न करें। असामाजिक तत्वों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलों में कानून व्यवस्था की बराबर समीक्षा की जा रही है। फ्लैग मार्च निकाला जा चुका है। वे हर जिले मेें जा रहे हैं और पुलिस के पास पर्याप्त फोर्स है जिसके चलते रात्रि गश्त बढ़ा दी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के पुख्ता इंतजामात पुलिस के पास है। ओमप्रकाश ने यह भी कहा कि जिले में लगायी गयी धारा 144 की भी सख्ती से पालना करा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उद्देश्य यही है कानून व्यवस्था की समीक्षा समय-समय पर करते हुए शांति व्यवस्था कायम रहे। लोग अमन-चैन से रह सकें। उन्होंने बताया कि हमने पहले भी अव्यवस्था फैलाने वालों पर नजर रखते हुए अभियान चलाया था ओर तो ओर साम्प्रदायिक तनाव बिगाडऩे वालों के नाम, नंबर भी है सतर्कता बरत रहे हैं। फिर भी किसी ने भी माहौल खराब करने की कोशिश की तो उस तथ्य पर प्रायर्टी के साथ काम करेंगे।