स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष का सम्मान किया उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त भवप्रीता सोनी व सहायक सुरक्षा आयुक्त घनश्याम मीणा ने
बीकानेर, 1 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बल बीकानेर द्वारा 5 मोटरसाइकिल पर 10 राइडर्स की मोटरसाइकिल रैली का शुभारंभ किया गया जिसे एडीआरएम एनके शर्मा, भवप्रीता सोनी, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर एवं घनश्याम मीणा, सहायक सुरक्षा आयुक्त बीकानेर द्वारा हरी झंडी दिखाकर मंडल कार्यालय बीकानेर से रवाना किया गया। बाद में उक्त रैली स्वतंत्रता सेनानी सत्यनारायण हर्ष के निवास स्थान पहुंची जहां उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त द्वारा हर्ष को शॉल पहनाकर एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया। मोटर साइकिल रैली ने रेलवे स्टेशन, कोटगेट, रामपुरिया हवेली, जूनागढ़ किला, बीकानेर सिटी एरिया में भ्रमण किया। उक्त रैली बीकानेर मंडल के संपूर्ण क्षेत्राधिकार से होती हुई 14 जुलाई को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर पहुंचेगी तथा वहां से रवाना होकर जलियांवाला बाग, अमृतसर होते हुए 15 अगस्त को दिल्ली पहुंचेगी।