बेस्ट फैकल्टीज द्वारा विभिन्न उपयोगी प्रशिक्षण दिया जाएगा : सुरेन्द्र डागा
बीकानेर। छुट्टियों का सद्पयोग हो इसी उद्देश्य से समर कैम्प का आयोजन किया जाता है। यह बात बताते हुए भीनासर नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेन्द्र डागा ने 21 जून से समर कैम्प प्रारंभ करने की सूचना जारी की है। सचिव डागा ने बताया कि 21 जून से 30 जून तक सुबह 8 से 12 बजे तक शाला प्रांगण में बेस्ट फैकल्टीज द्वारा विभिन्न उपयोगी प्रशिक्षण दिया जाएगा। सचिव डागा ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद आयोजित प्रतियोगिता में प्रत्येक गतिविधि में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा l समर कैम्प सभी उम्र वर्ग के लिए है तथा रजिस्ट्रेशन के लिए 7014330853 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह प्रशिक्षण मिलेगा-
अर्हम् इंग्लिश एकेडमी के सचिव सुरेन्द्र डागा ने बताया कि डांस- मनमोहन सर, ड्राइंग व पेंटिंग- रमा डागा, हैंड राइटिंग- अशोक सुथार, स्पॉकन इंग्लिश- प्रतीक सर, वैदिक मैथ्स- लाल सिंह, केलिग्राफी- अशोक सुथार, एंकरिंग- विनय हर्ष, मेहंदी- वैशाली, योगा एंड मेडिटेशन- सोनिका सैन, कराटे- प्रीतम सैन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।