नेशनल अवार्ड सेरेमनी 2022 आयोजन रविवार, 26 जून को गणेश रिसॉर्ट्स में





देशभर के रक्तवीरों का सम्मान रविवार को बीकानेर में, व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दिया..


बीकानेर, 25 जून (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय पर स्थापित बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा आयोजित नेशनल अवार्ड सेरेमनी 2022 आयोजन रविवार, 26 जून को गणेश रिसॉर्ट्स में होगा जिसमें भाग लेने के लिए हिन्दुस्तान की रक्त को समर्पित संस्थाओं का शहर में आगमन शुरु हो चुका है। जिसमें लगातार देशभर में कार्यरत रक्तमित्र यहां पहुंच रहे हैं। समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक द्वारा कार्यक्रम हेतु कार्य विभाजन किया गया। विक्रम इछपुल्याणी के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, कलेक्टर भगवती प्रसाद उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। शहर अध्यक्ष मुकुंद ओझा ने बताया यह हिंदुस्तान में पहली बार हो रहा है जहां संपूर्ण भारत की रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं का सम्मान होगा, बाहर से आने वाली समस्त संस्थाओं के रुकने की व्यवस्था बीकानेर की अलग-अलग होटलों में की गयी है, जिनके रुकने की व्यवस्था को घनश्याम सारस्वत, भानु बोहरा, दीपक सारस्वत, गौरव चौधरी, प्रदीप सिंह, मुकुल डागा देख रहे है वहीं महिला रक्तदात्रीयों के रुकने व्यवस्था आशा पारीक, रूपम मखेचा, स्वाति स्वामी देख रहे है। इन्द्र कुमार चाण्डक ने बताया कि व्यवस्थाओं को अंतिम रुप दे दिया गया है। मीडिया प्रभारी रविशंकर ओझा ने बताया बीकानेर के प्रबुद्धजन एवम् कार्यक्रम के सहयोगी यूआईटी के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका, अशोक मोदी, जुगल राठी, व्यम क्लब है। उन्होंने बताया कि बीकानेर में कोरोना काल में लगभग 750 डोनरों द्वारा ब्लड, प्लाजमा एवं डेंगू में प्लेटलेट्स देने वाले डोनरों को सम्मान में तैयार किये जा रहे ममेंटो को तैयार किया गया है इस कार्यक्रम के लिए समिति के कार्यकर्ताओं में जबरद्स्त उत्साह है बीकानेर के रक्तदाताओं में जबरदस्त उत्साह है।