ऑल इंडिया इन्श्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसियेशन (एआईआईईए) का स्थापना दिवस मनाया





बीकानेर मण्डल समिति के अध्यक्ष राकेश जोशी ने संगठन का ध्वजारोहण किया

CK NEWS बीकानेर, 1 जुलाई। जीवन बीमा कर्मचारी संगठन आल इण्डिया इंश्योरेंस एम्प्लोईज एसोसिएशन (एआईआईईए) का 72वाँ स्थापना दिवस शुक्रवार को सागर रोड स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम के मण्डल कार्यालय के समक्ष मनाया गया। इस अवसर पर बीकानेर मण्डल समिति के अध्यक्ष राकेश जोशी ने संगठन का ध्वजारोहण किया।इस अवसर बीकानेर मण्डल सचिव शोकत अली पंवार ने कहा कि हमारे संगठन आल इण्डिया इंश्योरेंस एम्प्लोईज एसोसिएशन का इतिहास अपनी स्थापना 01 जुलाई 1951 से ही संघर्ष एवं उपलब्धियों भरा रहा है। भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना से पूर्व ही संगठन का निर्माण कर निजी जीवन बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के हितों के लिए काम करना प्रारम्भ कर दिया था। संगठन के व्यापक दृष्टिकोण सिद्धांतों तथा वैचारिक सुदृढ़ता ने जल्दी ही इसे राष्ट्रीय स्तर के श्रमिक संगठन के रूप में स्थापित किया। आज निजीकरण, विनिवेशन व एलआईसी आईपीओ के खिलाफ  राष्ट्रीय श्रम संगठनों के साथ सरकार के कदमों के विरुद्ध लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इसके साथ ही कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सजग रहता है। बीकानेर मण्डल समिति के अध्यक्ष राकेश जोशी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि संगठन स्वयं मे कुछ नहीं है अपितु आप सभी की संगठन के प्रति निष्ठा, विश्वास और एकजुटता एक सशक्त संगठन के रूप में स्थापित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका है। अत: हम सभी को आज संकल्प लेना चाहिए कि अन्याय के विरूद्ध हमें एकजुट होकर संगठन के प्रत्येक आह्वान की तत्परता व सक्रियता के साथ अनुपालना करनी है। कार्यक्रम में मण्डल सह सचिव दीपक गुप्ता, जीवन प्रकाश समिति के सचिव शिव शंकर छंगाणी एवं महिला उप समिति की संयोजिका श्रीमती ऋतु साहनी के साथ मण्डल कार्यालय तथा स्थानीय शाखाओं के सभी कर्मचारी शामिल हुए।