BSF ने आयोजित किया गोल्डन जुबली गोल्फ कप







25 गोल्फरों ने भाग लिया, बेस्ट ग्रोस का पुरस्कार डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ ने जीता


बीकानेर, 8 मई (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) क्षेत्रीय मुख्यालय के स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में बीएसएफ द्वारा गोल्डन जुबली गोल्फ कप का आयोजन बीएसएफ गोल्फ क्लब में किया गया। डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि 11 मई 1972 को क्षेत्रीय मुख्यालय बीकानेर का गठन सूरतगढ में किया गया, तत्पश्चात 1978 में इसका मुख्यालय सूरतगढ सें हटाकर बीकानेर स्थापित किया गया। आगामी 11 मई को क्षेत्रीय मुख्यालय के 50 वर्ष पूर्ण हो जाएंगे, अत: स्वर्ण जयंती वर्ष में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसी श्रंखला में आज इस 'गोल्डन जुबली गोल्फ कप' का आयोजन किया गया है, जिसमें जयपुर, इंदौर, जोधपुर व बीकानेर के 25 गोल्फरों ने भाग लिया। टूर्नामेंट के दौरान बेस्ट ग्रोस का पुरस्कार डीआईजी पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, 2 एण्ड बेस्ट ग्रोस नितेश पटेल, बेस्ट नेट स्कोर डॉ एस के अग्रवाल, 2 एण्ड बेस्ट नेट स्कोर आलोक शुक्ला, लोन्गेस्ट ड्राइव का खिताब डॉ संदीप महला, स्ट्रेटेस्ट ड्राइव का खिताब कर्नल पी पी सिंह व क्लोज टू पिन का खिताब कर्नल महेन्द्र ने जीता। उल्लेखनीय है कि बीएसएफ गोल्फ क्लब बीकानेर का एकमात्र गोल्फ क्लब है जिसको विकसित करने में स्वयं डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ की अहम् भूमिका रही है। राठौड़ स्वयं एक अन्तरराष्ट्रीय एवं ख्यातिप्राप्त गोल्फर है व इनके द्वारा देश-विदेश में अनेक पुरस्कार जीते है।