आचार्य तुलसी समाधि स्थल द्वार का हुआ उद्घाटन, महिला मंडल ने किए सेवा कार्य...






प्रोजेक्टर, एम्पलीफायर, साउंड सिस्टम, सात व्हील चेयर,, हाईमास्ट लाइट व 12 सिलाई मशीनें विभिन्न संस्थाओं को की भेंट

BIKANER-गंगाशहर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा आचार्य तुलसी की आगामी पुण्यतिथि 17 जून के उपलक्ष में सप्तरंगी कार्यक्रम रखे गए। मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि रविवार को सप्तरंगी कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य तुलसी समाधि स्थल द्वार का उद्घाटन के साथ की गई। महिला मंडल की राष्ट्रीय टीम द्वारा उद्घाटन किया गया। मंत्री कविता चौपड़ा ने बताया कि महिला मंडल द्वारा विभिन्न संस्थाओं को सहायता प्रदान की गई जिसमें आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में प्रोजेक्टर व एम्प्लीफायर भेंट दिया गया। चौपड़ा स्कूल में प्राचार्य प्रदीप लोढ़ा को साउंड सिस्टम, पीबीएम अस्पताल व रेलवे स्टेशन पर 7 व्हीलचेयर तथा आचार्य तुलसी कैंसर हॉस्पिटल में हाईमास्ट लाइट प्रदान की गई। मंत्री चौपड़ा ने बताया कि विश्व भारती संस्थान को 12 सिलाई मशीन भेंट की गई ताकि जरूरतमंद बहनें आत्मनिर्भर बन सकें। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम सेठिया ने कहा कि सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले गंगाशहर महिला मंडल ने आज फिर चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवा कार्य किया है। करीब 150 से अधिक बहनें इस सेवा कार्य में शामिल रहीं तथा सभी ने समाधि के दर्शन किए।
इनका रहा सान्निध्य
मंडल अध्यक्ष ममता रांका ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीलम  सेठिया, महामंत्री मधु देरासरिया,  वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता  डागा, पूर्व महामंत्री सुमन नाहटा, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान अध्यक्ष महावीर रांका, महामंत्री हंसराज डागा, जतन दुग्गड, किशन बैद, धर्मेंद्र डाकलिया, सभा उपाध्यक्ष रतनलाल छल्लानी, बीकानेर टीपीएफ अध्यक्ष मिलाप चौपड़ा आदि का सान्निध्य रहा।