जूनागढ़ किले से जाझो ब्रिगेड ने पारम्परिक चंदा उड़ाकर किया परम्परा का निर्वाह












चंदे के माध्यम से की पूरे भारत में खुशहाली व शांति की कामना : अनिल बोड़ा


बीकानेर, 2 मई। बीकानेर के स्थापना दिवस पर जूनागढ़ किले से जाझो ब्रिगेड व महाराजा रायसिंह ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पारम्परिक चंदा उड़ाकर परम्परा का निर्वाह किया गया और चंदे के माध्यम से बीकानेर और पूरे भारत की खुशहाली तथा शांति की कामना की गयी। जाझो ब्रिगेड लोक नाट्य कला संस्थान के अध्यक्ष अनिल बोड़ा ने बताया कि चंदे पर कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान और उनके प्रयासों की सराहना के संदेश दिए गए। साथ ही बीकानेर के आपसी प्रेम को सदा जीवित रखने का संदेश भी दोहों द्वारा दिया गया। उन्होंने बताया कि चंदों पर 'शहर बीकाणो-जाझो निरालो अपनायत रो देश, भुजिया-पापड़-बड़ी रे स्वाद रो डंको गूंजे देश-विदेश, वाह! बीकाणा देश वाह बीकाणा देश!  व आकाशां में उड़े म्हारो चंदों करणी मात म्होरी सहाय करे मान सवायो रेवे बीकाणे रो सब जनता रा भंडार भरे आदि दोहे लिखे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल कुमार बोड़ा के साथ कर्नल देवनाथ सिंह, माधव सिंह, दुर्गासिंह, मनोहर सिंह, प्रहलाद सिंह, कंवरलाल चौहान, गुरुदत्त बोड़ा, अभिषेक बोड़ा, हरेंद्र बोड़ा, चंद्रमोहन हर्ष, इंद्रप्रकाश, केशव, अक्षय आदि साथी लोगों के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।