बीकानेर, 4 मई। भारतीय जीवन बीमा निगम के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के संगठन ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसियेशन के आहवान् पर भारत सरकार के एल.आई.सी. को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट करने और आई.पी.ओ. के माध्यम से अपने हिस्से के शेयर बेचने के विरोध में देशभर के निगम कार्यालयों के समक्ष बुधवार को को दो घण्टे की वॉकआउट हडताल कर भारत सरकार का घोर विरोध करते हुए जोरदार नारेबाजी के साथ शानदार प्रदर्शन किया। बीकानेर के निगम कर्मियों ने जूनागढ के सामने स्थित शाखा कार्यालय-प्रथम के समक्ष स्थानीय तीनों शाखााओं एवं मण्डल कार्यालय के कर्मचारियों ने जोरदार केन्द्रीयकृत प्रदर्शन कर एल.आइ.सी. आई.पी.ओ. लिस्टिंग का घोर विरोध किया। एकीकृत प्रदर्शन में उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए ऑल इण्डिया इन्श्योरेन्स एम्पलॉइज एसोसियेशन के बीकानेर मण्डल सचिव शौकत अली पंवार ने सरकार के इस निगम विरोधी एवं जन विरोधी कदम की घोर भत्र्सना करते हुए इसके खिलाफ समस्त निगमकर्मियों को एकजुट होकर एवं आमजन के सहयोग से जन आंदोलन में बदलने का आहवान् किया। साथ ही सरकार को चेतावनी भी दी कि इस आत्मघाती निर्णय की सरकारी मंशा को बीमा कर्मी कभी पूरा नहीं होने देगें। इसके खिलाफ संघर्ष को और तीव्र करते हुए सरकार को अपने निर्णय को वापिस लेने को मजबूर करेंगे। कर्मचारियों को बीकानेर-प्रथम शाखा के शाखा सचिव महेश दाधीच ने भी उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए सरकार के इस निर्णय को घोर विनाशकारी बताया। अन्त में मण्डल अध्यक्ष राकेश जोशी ने उपस्थित कर्मचारियों को शानदार प्रदर्शन के लिये धन्यवाद दिया।
एल.आई.सी. आई.पी.ओ का विरोध, दो घण्टे की देशव्यापी वॉकआउट हडताल शानदार सफल