जनसमस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी का आमरण अनशन शुरु



बीकानेर, 23 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर संभाग मुख्यालय व ग्रामीण क्षेत्रों में पानी को लेकर मचे हाहाकार, बिजली सहित अनेक जनसमस्याओं को लेकर पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने 'कलेक्ट्री चौखट' के समक्ष आमरण अनशन सोमवार को शुरु कर दिया। उनके साथ बड़ी संख्या में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के भाटी समर्थक भी डटे हुए हैं। धरने पर ही पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाटी ने कहा कि कई तरह की समस्याओं त्रस्त जनता मर रही है, चिंता करने वाला कोई नहीं है। कांग्रेस-भाजपा दोनों ही सुध नहीं ले रही है। उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाया कि इंदिरा गांधी नहर बंदी के चलते जिस दबाव में, जल्दबाजी में बिना नहर, सीमेंट को पक्का किए पानी छोड़ेेंगे तो मुझे शंका है कि ये 15 दिन फिर जाएगी। बहुत भारी नुकसान हो जाएगा। इस नहर पर 17 जिले निर्भर है। सब भरोसे पर मारे जाएंगे। भाटी बोले कि उन्होंने जनता की समस्याओं को लेकर पहले भी कई बार अनशन किए है, मैं मरने से नहीं डरता हूं, आमजन का दु:ख दर्द मुझसे देखा नहीं जाता है। जिले में पानी, अघोषित बिजली कटौती, कानून व्यवस्था, पशुओं के लिए चारे व पानी का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस और भाजपा के नेता सुध नहीं ले रहे हैं। इस विकट दौर में सरकार के अधिकारी भी सोए हुए है ओर तो ओर भाजपा के नेता भी मुकदमों से डरकर घर में बैठ गए हैं। इसलिए मैं तलवार और भाळा लेकर निकला हूं, मेरे पास चुनाव चिन्ह नहीं है। वे बोले कि खाए बिना हम एक महीना रह सकते हैं लेकिन पानी के बगैर बिल्कुल नहीं रह सकते हैं। पशुधन चारे के बगैर नहीं रह सकता, उनके लिए पानी कौन लाएगा। क्षेत्र मेें कोई नहीं जाता। 


विपक्ष में बैठी भाजपा भी नहीं उठा रही जनता की आवाज...

उन्होंने केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि नहरी क्षेत्र से जुड़े हुए जिलों में जा सकते है लेकिन कहीं से भी कोई खबर नहीं आयी। सबसे बड़ी दोषी तो भाजपा है जो विपक्ष में बैठी है जो जनता की आवाज नहीं उठा रही है। इतना भारी संकट है जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता। बीकानेर में आए राज्य के मंत्रीयों ने माला पहन ली, मीटिंग ले ली कि पंजाब दौरा कर के आए उससे क्या हुआ, क्षेत्र के पूगल, छत्तरगढ़, खाजूवाला, लूनकरनसर, श्रीडूंगरगढ़ जाते वहां पता करते पानी को लेकर कितना हाहाकार मचा हुआ है। 

जनता को जागृत कर रहा हूं...

पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने यह भी कहा कि प्रभारी मंत्री जिले के बनते हैं कलेक्ट्री में मीटिंग लेते हैं, लंच करते है और जयपुर रवाना हो जाते हैं। ये सब राजनीतिज्ञों के नाटक है। मैं जनता को जागृत कर रहा हूं, तुम मालिक हो और जनप्रतिनिधि, अधिकारी सारे नौकर है। याचक नहीं मालिक बनकर इनको जूते के नीचे रखो।