मणिपाल अस्पताल के गंठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिल गोयल प्रतिमाह के तीसरे शुक्रवार को अपनी सशुल्क सेवाएं देंगे !
बीकानेर। जयपुर की मणिपाल अस्पताल के गंठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिल गोयल अपनी सशुल्क सेवाएं बीकानेर में नत्थूसर गेट के अंदर स्थित मेहाई मेडिकल पर देंगे। मेहाई मेडिकल के संचालक गिरिराज जोशी ने बताया कि बीकानेर में भी एक गंठिया रोग विशेषज्ञ न होने की वजह से लोगों को जयपुर जाना पड़ता है। अब मेहाई मेडिकल पर बीकानेर में ही जयपुर की मणिपाल अस्पताल के गंठिया रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिल गोयल प्रतिमाह के तीसरे शुक्रवार को अपनी सशुल्क सेवाएं देंगे। पंजीयन प्रारंभ हो चुके हैं। इन नम्बर्स 9602141099, 9414055921 पर भी पंजीयन अभी भी करवा सकते हैं।