पार्षदों की मांग पर बुलायी निगम मीटिंग : आयुक्त गोपालराम बिरदा





बीकानेर, 27 मई। बीकानेर नगर निगम की शुक्रवार को आहूत की गयी बैठक में मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित के साथ-साथ भाजपा पार्षद नहीं आये। जब मेयर नहीं आयीं तो बोर्ड के अन्य भाजपा पार्षद भी नहीं दिखे, हालांकि जिन्होंने मेयर के विरोध मेें मौजूद रहना था वो जरुर कुछ कांग्रेस पार्षद आए। सिर्फ और सिर्फ गिनती के कांग्रे्रस पार्षद ही मीटिंग में सभा के दौरान पूरे समय तक उपस्थित रहे। मेयर का कहना था कि उन्हें सूचना नहीं दी गयी जबकि आयुक्त ने कहा कि उन्होंने सूचना दे दी और वे मीटिंग बुलाने का अधिकार रखते हैं। मेयर का यह भी कहना था कि आयुक्त को राइट्स ही नहीं है मीटिंग बुलाने का। मेयर के नहीं आने पर कांग्रेस पार्षद नन्दलाल जावा की अध्यक्षता में मीटिंग शुरु की गयी और साथी पार्षदों द्वारा रखे प्रस्तावों को वे आयुक्त के पास बैठकर 'पास' करते गए। बाद में मीडिया से बातचीत में आयुक्त गोपालराम बिरदा ने कहा कि उन्होंने पार्षदों की मांग पर यह मीटिंग बुलाई थी और सही समय पर सभी को सूचना भी दे दी गयी। उन्होंने कहा कि जो पार्षद मीटिंग हॉल में आए हैं उन्हें उपस्थित मान लिया जाएगा। ये बाकायदा रिकॉर्ड पर है। उधर कुछ कांग्रेस पार्षदों ने प्रतिपक्ष नेता के साथ इस मीटिंग में शामिल नहीं होकर विरोध दर्ज कराया कि आयुक्त द्वारा मीटिंग में नहीं आने पर निलम्बित करने की बात कही गयी इसी से ये पार्षद नाराज दिखायी दिए।