टैलेंट-डे कार्यक्रम में गीता कॉन्टेंस्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

                                        







–जगतपुरा स्थित श्री कृष्णा बलराम मंदिर में हुआ कार्यक्रम 


जयपुर। यहां जगतपुरा स्थित श्री कृष्णा बलराम मंदिर में गीता कांटेस्ट 2022 का पुरस्कार वितरण समारोह एवं कल्चर कैंप का टैलेंट-डे आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर नगर निगम ग्रेटर जयपुर श्रीमति सौम्या गुर्जर, ओके प्लस के निदेशक ओम प्रकाश मोदी, संजय झाला, निदेशक, राजस्थान संस्कृत अकादमी, जयपुर, अनंतशेष दास (हरे कृष्ण मूवमेंट)  आदि उपस्थित रहे। इस दौरान गीता कॉन्टेंस्ट प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन हुआ, जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार ₹25,000/- हिना जैन, द्वितीय पुरस्कार ₹11,000/- कोमल शर्मा को तृतीय पुरस्कार ₹5,100 मुनिराज मीणा एवं इसके बाद टॉप 10 रैंक में आने वाले प्रतियोगियों को ₹1100/- सांत्वना पुरस्कार दिए गये। जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार- रेंजेर साइकिल शिवम वर्मा को, द्वितीय पुरस्कार - किनडल कृष्णा यादव को एवं तृतीय पुरस्कार - स्मार्ट वाच 1.इशान्वी जैन 2.सार्थक अवस्थी 3.सोर्य छिपा 4.तेजस्वी कुमावत एवं इसके बाद टॉप 10 रैंक में आने वाले प्रतियोगियों को वीआर बोर्ड सांत्वना पुरस्कार दिए एवं साथ ही विशेष आकर्षक ट्रॉफी एंड सर्टिफिकेट दिए गए |

कल्चर कैंप टैलेंट-डे कार्यक्रम

टैलेंट-डे  कार्यक्रम में व्यक्तित्व एवं चरित्र निर्माण,  भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षा, दिमाग की एकाग्रता बढ़ाना, ईंधन के बिना खाना बनाना, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर चित्रकला, श्लोक उच्चारण, वाध्ययंत्र , वैष्णव सदाचार इत्यादि को सभी बच्चों ने फन एंड गेम्स के साथ प्रस्तुत किया। हरे कृष्ण मूवमेंट, जयपुर से कार्यक्रम समन्वयक सिद्ध स्वरूप दास ने बताया कि टैलेंट-डे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण जयपुर के भगवान श्रीगोविन्ददेवजी के चमत्कारों की  लीलाओं पर आधारित नाटक प्रस्तुति का रहा। टैलेंट-डे भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों के अभिभावकों ने तालियों एवं हर्ष के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। श्री कृष्ण बलराम मंदिर, जयपुर के अध्यक्ष अमितासनदासजी ने बताया कि मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित गीता कांटेस्ट एवं कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रतिभा को उभरने के लिए विशेष उत्तम मंच है।