बीकानेर विकास को लेकर चुप नहीं बैठूंगी : मेयर सुशीला कंवर





बीकानेर, 27 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बिना पूछे असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक तरीके से तथा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आयुक्त गोपालराम द्वारा शुक्रवार को आहूत की गयी नगर निगम बैठक से ये साबित होता है कि तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। अफसरशाही जनप्रतिनिधियों पर हावी हो रही है। आक्रामक मूड में दिखीं मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने यह बात शुक्रवार को दोपहर बाद अपने निवास पर प्रेस-कांफ्रेंस में कही। उन्होंने कहा कि मैं इतने दिन तो चुप थी लेकिन जब बात जनता जनार्दन, शहर के विकास को लेकर उठी है तो चुप नहीं रहूंगी और इसकी शिकायत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल से भी करुंगी। ताजा मामला शुक्रवार को मेयर से बिना पूछे आयुक्त द्वारा बुलाई गई साधारण सभा की बैठक का है जिसमें मेयर ने आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि आज का काला दिन जैसा है जब आयुक्त ने असंवेधानिक, अलोकतांत्रिक तरीके से मीटिंग बुलाई जिसमें सहमति भी नहीं ली गयी। मेयर ने कहा कि आज की रखी गयी बैठक बेबुनियाद है सरासर गलत है तानाशाहीपूर्ण रवैया बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केवल कुछ कांग्रेस पार्षदों को लेकर आज की मीटिंग रखी गयी, प्रावधान के अनुसार मीटिंग में मनोनीत पार्षद को नहीं गिना जाता है। बिना पूछे एक्ट की धज्जियां उड़ाकर बुलायी गयी मीटिंग का सभी भाजपा पार्षदों ने ही नहीं बल्कि कांग्रेस के भी कुछ पार्षदों ने 'बायकॉट' किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के नाम पर आंकड़ों का खेल करते हुए 400 की जगह 4000 पट्टों की सूचना भेजी गयी है। 


यूडीएच मंत्री को बीकानेर का आमंत्रण, सीएम से करेंगी चर्चा

मेयर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा कि इस बारे में नगरीय विकास विभाग को सूचित कर दिया है जल्द ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को बीकानेर का आमंत्रण देकर धरातल की रिपोर्ट लेने का कहा जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी वे चर्चा करेंगी कि प्रशासन शहरों के संग अभियान की धरातली रिपोर्ट लीजिए। साथ ही बताएंगी कि पिछले ढाई साल में बीकानेर नगर निगम में 13 आयुक्त बदले जा चुके हैं जैसे ही आयुक्त कार्य को लेकर गंभीर होते हैं या यूं कहें कि फ्लो में होते हैं कि आयुक्त का तबादला कर दिया जाता है। एक प्रश्न के उत्तर में मेयर बोलीं कि जनता जनार्दन को सोचना चाहिए बीकानेर के विकास को लेकर कौन दोषी है, अन्याय बिल्कुल भी नहीं होने देंगे और जल्द ही न्यायालय की शरण में जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आयुक्त गोपालराम बिरदा को भी यहां नहीं रहने दिया जाएगा, उन्हें निलम्बन करने की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे। प्रेस कांफ्रेंस में उपमेयर राजेंद्र पंवार सहित अनेक भाजपा पार्षद भी मौजदू थे।