राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा पूर्वोत्तर क्षेत्र के नाटकों का मंचन 14 से





75 वें आजादी का अमृत महोत्सव : केंद्रीय मंत्री अर्जुन आएंगे


बीकानेर, 13 मई (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की स्वायत्त संस्थान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा बीकानेर में 14 से 18 मई तक होने वाले पूर्वोत्तर राष्ट्रीय समारोह में पूर्वोत्तर क्षेत्र के चार नाटकों एवं एक स्थानीय नाटक का मंचन रवींद्र रंगमंच पर किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को होटल वृंदावन रीजेंसी में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय वाराणसी केंद्र के निदेशक व समारोह के संयोजन रामजी बाली ने पत्रकारों को दी। इस अवसर पर सहायक निदेशक जनसम्पर्क हरिशंकर आचार्य, कलाकार रबिजिता गोगोई भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पांच दिवसीय समारोह के आयोजन में बीकानेर प्रशासन, नगर विकास न्यास और लोकायन संस्था का सहयोग रहेगा। शनिवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल विधिवत् उद्घाटन करेंगे जबकि सम्मानित अतिथि कलेक्टर भगवती प्रसाद के साथ राजस्थान के प्रमुख साहित्यकार और रंगकर्मी उपस्थित रहेंगे। अध्यक्षता राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक प्रो. डा. रमेश चंद्र गौड़ करेंगे। रामजी बाली ने यह भी बताया कि पहले दिन शनिवार, 14 मई को रबिजिता गोगोई द्वारा निर्देशित नाटक ऐण्टिगनी मेनिया का मंचन होगा। 15 मई को भास्कर बरुआ द्वारा निर्देशित नाटक केकोनी, 16 मई को गुनामुनी बरुआ द्वारा निर्देशित नाटक मॉनो उन्थ मुखोर हदोय, 17 मई को स्थानीय संस्था आशापुरा नाट्य एवं कला संस्थान बीकानेर द्वारा कृष्ण कुमार बिस्सा द्वारा निर्देशित रम्मत नौटंकी शहजादी खेला जाएगा। अंतिम दिन 18 मई को भास्कर ज्योति बोरा द्वारा निर्देशित जॉयमति खेला जाएगा। कार्यक्रम से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन बाली, आचार्य व गोगोई ने किया।