चामुण्डा माता मंदिर में कन्या पूजन के साथ सम्पन्न हुआ 'नवरात्र उत्सव'













बीकानेर। यहां नगरसेठ श्री लक्ष्मीनाथजी मंदिर परिसर स्थित श्री चामुण्डा माता मंदिर में चैत्र नवरात्र पर्व के अवसर पर नौ दिवसीय विशेष पूजन, शृंगार, हवन यज्ञ, कन्या पूजन आदि के साथ सम्पन्न हुआ। मंदिर के पूजारी श्यामसुंदर देराश्री ने बताया कि कन्या पूजन व प्रसाद भण्डारे के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्तों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष नवरात्र पर्व में होने वाला यह कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।