फिल्मी गीतों का संगीतमय कार्यक्रम नूतन एक सुरीला सफर का आयोजन !










CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। जनता सेवा समिति द्वारा भारतीय हिन्दी फिल्मों की अदाकारा रही दिवंगत नूतन पर आधारित  नूतन एक संगीत यात्रा फिल्मी गीतों का कार्यक्रम टाउन हॉल मे आयोजित किया गया। अप्रतिम क्लब के अध्यक्ष मुनीन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री ने बताया कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से ख्यातिप्राप्त गायिका पूर्वी सुहास द्वारा नूतन पर फिल्माये गये सुपर हिट गीत गाये गये। इस अवसर पर कलाकार दलजीत सिंह, डॉ.सुरेंद्र नाथ,  महेश  खत्री, राजेश कुमार पाण्डे, पवन कुमार सोनी, देवेंद्र सिंह, के.के. सोनी,गोपीका सोनी, डॉ.पुनीत खत्री,श्री महेश कुकरेजा, प्रवीण कुमार शर्मा, ललित शर्मा, एवं सुदर्शन सोनी सुनील शादी, शेमेंद्र सक्सेना, नीरज स्वामी, शुभेंदु अग्निहोत्री सहित आदि कलाकारों ने नूतन पर आधारित फिल्मों के गीत गाये। सभी कलाकारों को मुनिन्द्र अग्निहोत्री द्वारा मोमेंटो व माला पहनाकर सम्मान किया। इस संगीत मय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीएम माणक कोचर व अध्यक्षता निर्मल कुमार शर्मा एडीआरएम बीकानेर ने की। विशिष्ट अतिथियों मे श्रीमती मेघना शर्मा, एन डी रंगा, रामदेव अग्रवाल, राजेंद्र जोशी, भारत प्रकाश श्रीमाली, राधाकृष्ण सोनी, शिवाजी आहूजा एवं सुशील यादव थे। कार्यक्रम मे सैकड़ों की संख्या में पुरानी फिल्मों के संगीत प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेम आहूजा ने किया।