बीकानेर। अपनी छवि के लिए हमेशा अलग ही रुतबा कायम करने वाले शहर के 'जननायक' पूर्व विधायक डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी की पहली पुण्यतिथि पर दो जगहों पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित होगा। 28 अप्रैल, गुरुवार को सुबह उपनगर गंगाशहर स्थित टीएम ऑडिटोरियम में भाजपा खेल प्रकोष्ठ की ओर से श्रद्धांजलि दी जाएगी वहीं शाम को छह बजे शहरवासियों की ओर से गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगेची में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन होगा। पार्टी के उपाध्यक्ष गोकुल जोशी ने यह जानकारी दी। वहीं खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जतिन सहल ने बताया कि डॉ. जोशी न केवल जनता के सच्चे 'नायक' रहे बल्कि पुष्करणा समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद के वर्षों तक राष्ट्रीय अध्यक्ष रहकर समाज की सेवा की साथ ही प्रमुख व्यवसायी के लिए भी उन्हें पहचाना जाता है। कार्यक्रम में अनेक राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक से जुड़े लोगों द्वारा डॉ. जोशी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
जननेता पूर्व विधायक डॉ. जोशी की पहली पुण्यतिथि : दो जगह देंगे श्रद्धांजलि