पंजाबी महासभा इस बार नहीं मनाएगा वैशाखी पर्व, क्योंकि..!






-पार्क पैराडाइज में अध्यक्ष नरेश चंद्र चुग की अध्यक्षता में मीटिंग में हुआ निर्णय

बीकानेर।
पंजाबी महासभा ने यहां के भव्यतम पार्क पैराडाइज में अध्यक्ष नरेश चंद्र चुग की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें बीकानेर के क्षेत्रवार सदस्यों ने भाग लिया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वैशाखी पर्व मनाने पर विचार करना था। सचिव सुभाष भोला ने बताया कि सभा आरंभ करते हुए अध्यक्ष नरेश चुग ने मौजूद सभी सदस्यों से इस बार वैशाखी पर्व मनाने को लेकर गहन विचार कर कहा कि महासभा के दो दिग्गज स्व. गौतमलालजी खिवानी और स्व. हरभगवानजी अनेजा हमेशा हमेशा के लिए हमसे बिछड़ गए। चुग ने कहा कि दोनों महानुभाव महासभा के आधार स्तंभ तो थे ही इसके इतर उनके महासभा में दिए गए योगदान को कमेटी कभी भुला नहीं सकती। ऐसे विरले व्यक्तित्व के धनी व्यक्तियों को खो देने पर पंजाबी महासभा एवं पंजाबी समाज को भारी क्षति हुई है, इसलिए उनके प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए पिछले 20 वर्षों से स्थानीय रेलवे ग्राउंड में पंजाबी समाज द्वारा मनाए जाने वाला वैशाखी पर्व इस बार ना मनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।