बीकानेर मंडल पर 67 वाँ रेल सप्ताह समारोह मनाया









16 विभाग के 112 व सामुहिक पुरस्कार सहित 126 कर्मचारी सम्मानित !

CK NEWS/BIKANER उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर  रेल पुरस्कार समारोह 28.04.2022 को रेलवे प्रेक्षागृह  बीकानेर में मनाया गया। राजीव श्रीवास्तरव, मंडल रेलप्रबंधक द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । समारोह‍ में बीकानेर मंडल पर कार्यरत कर्मचारियों/ अधिकारियों को उनके द्वारा की गई उत्कृष्ट सेवाओं हेतु मंडल रेल प्रबंधक महोदय राजीव श्रीवास्तव द्वारा नगद पुरस्कार, प्रशासित पत्र इत्यादि प्रदान किए गए साथ ही समारोह में रेल सप्ताह के दौरान महाप्रबंधक स्तर पर दक्षता शील्ड प्राप्त करने वाले अधिकारियों व 13 विभाग के 28 कर्मचारी व सामुहिक पुरस्कार सहित कुल  34 कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।इसके अतिरिक्त 3 विभिन्न विभागों को उत्कृचष्टक कार्यों के लिए 20 शील्डें प्रदान की गई तथा रंगारंग प्रोग्राम किया गया ।   

बीकानेर मंडल के निम्न कर्मचारि/अधिकारी सम्मानित

लेखा विभाग - श्री अजय कुमार, अमरेंद्र कुमार दिवाकर, यशपाल भाटी, मकबूल हुसैन ,वाणिज्य विभाग- श्री ओम कँवर, रामचंद्र जाखड़, राजू मल यादव, अनिल कुमार, विनय कुमार झा, श्रीमती मंजू टाक, नाजू अरोरा, सुखविंदर सिंह, महेंद्र सिंह, कुशाल सिंह, बिजली विभाग- श्री चंदन यादव, असू सिंह चौधरी, बिजली विभाग/ टीआरडी-  श्री योगेश पुरोहित, प्रकाश बिश्नोई, रणदीप सिंह, गुरमान सिंह, नेक मोहम्मद, इंजीनियरिंग विभाग - श्री मनोहर सिंह सांखला, वीरेंद्र कुमार, मोहम्मद इशाक, बाबू लाल कुमावत, सीताराम महेरिया,जयकी करनवाल, संजय कुमार शर्मा, कमल किशोर, राकेश कुमार, जगदीश प्रसाद, रवि कुमार, शंभु दयाल मीणा, गोपाल, मनोज कुमार, संजय कुमार, सर्वेश कुमार, जगराम, अजीत कुमार, रणबीर सिंह, रमेश, मेडिकल विभाग- श्रीमती मीरा चौहान, श्री राजपाल भाकर, हनुमान प्रसाद, अंबालाल,कु. प्रीती, राजेंद्र कुमार, सुखबीर सिंह, मैकेनिकल /सीएंडडब्लू विभाग- श्री खिलाडी राम मीणा, मोहम्मद सलीम, महेंद्र सिंह, कु. संचा स्वाति, भादर सिंह, रवि, मनोज कुमार, श्रीमती  धनमाया, पिटराम, राकेश कुमार, मैकेनिकल /पॉवर विभाग - श्री प्रभात रंजन ठाकुर, अनिल कुमार, राकेश कुमार, शिवा, राजेश करण सिंह, हेमंत नागर, शिव कुमार, कु. इंदु बाला, परिचालन विभाग - श्री मोहम्मद अमीन, रमेश कुमार शर्मा, शिवराज विश्नोई, आशु खान, अजीत सिंह, श्रीमती  कामिनी सिंह, मोहित पतीर, अजय गौतम, श्रीमती योगिता पाल, मनोज कुमार, भवानी शंकर, वीरेंद्र जाटोलिया, नंदलाल, दौलत सिंह, लोहाड़े लाल मीणा, पर्सनल विभाग - श्री सहीराम, सुधीर कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुरेश चंद मीणा, श्रीमती लक्ष्मी देवी,संकेत एवं दूरसंचार विभाग-श्री मोहर सिंह, विजय कुमार, भैरुदन, जितेंद्र कुमार, राम अवतार, संदीप सिंह, संजय कुमार, भागीरथ विश्नोई, मंजीत कुमार, नारायण कुमार शर्मा, संरक्षा विभाग -  श्री संजय कुमार हर्ष, सुरक्षा विभाग - श्री महेश कुमार, नरेंद्र कुमार गहलोत, विक्रम चंद मीणा, श्रीमती कविता, विजय सिंह, सुनील कुमार, श्रीमती ममता कुमारी, मुकेश कुमार, बलवान सिंह, भंडारण विभाग - श्री सुनील कुमार, खेल-कूद विभाग - पूजा, मोनिका, नूपुर, ममता राणा, स्काउट एंड गाइड -श्री युनेश अली कोहरी

सामुहिक पुरस्कार

इंजीनियरिंग विभाग - श्री राम किशोर बैरवा, नवलेश कुमार,मनोज कुमार मिश्रा मैकेनिकल सीएंडडब्लू विभाग- श्री राजेश कुमार सोनी, विकास कुमार, इंद्रजीत, मंगलाराम, कुलदीप यादव,संकेत एवं दूरसंचार विभाग - श्री सुरेंद्र सिंह वर्मा, हरदीप यादव, उदल सिंह, सहदेव मौर्य, सुभाष मीणा, मान सिंह शेखावत को दिए जाएंगे। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री निर्मल कुमार शर्मा ( ऑपरेशन ),श्री एस.एस. चौहान( इंफ्रा ) व सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। मंच का संचालन श्रीमती कविता चौधरी द्वारा किया गया ।