राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुए कार्यक्रम






पल्स पोलियो अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाली एएनएम व आशा सहयोगिनियाँ हुई सम्मानित_

CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 16 मार्च। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव श्रृंखला में बुधवार को प्रत्येक खण्ड स्तर पर राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में पल्स पोलियो अभियान में श्रेष्ठ कार्य करने वाली 2 आशा व 1 एएनएम को सम्मानित किया गया। बीकानेर शहरी खण्ड का कार्यक्रम स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित किया गया जहाँ फोर्ट डिस्पेंसरी की एएनएम मर्सी वाय, यूपीएचसी न. 1 की आशा सहयोगिनी लीला देवी व यूपीएचसी न. 4 की आशा सहयोगिनी रुखसाना खातून को 27 फरवरी को आयोजित हुए पल्स पोलियो अभियान में श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संयुक्त निदेशक डॉ देवेन्द्र चौधरी, उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष,  सीएमएचओ डॉ बी.एल. मीणा, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व यूपीएम नेहा शेखावत ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और नियमित टीकाकरण की महता पर चर्चा की। 

खण्ड स्तरीय कार्यक्रमों में खंड बीकानेर ग्रामीण में एएनएम सरोज वर्मा, आशा सहयोगिनी मंजू व मधु को, खंड कोलायत में एएनएम चंद्रकला, आशा सहयोगिनी ज्वाला देवी व श्यामा देवी को, खंड नोखा में एएनएम सिलोचना, आशा सहयोगिनी विद्या देवी व सीमा देवी को, खंड लूणकरणसर में एएनएम सलोनी, आशा सीमा शर्मा व माया को, खंड डूंगरगढ़ में यह एएनम द्रौपदी, आशा शारदा व लक्ष्मी तथा खंड खाजूवाला में एएनएम प्रियंका शर्मा व आशा पूनम कंवर व गुरजीत कौर को प्रशस्ति पत्र देकर संबंधित ब्लॉक सीएमओ व बीपीएम द्वारा सम्मानित किया गया।