यूक्रेन से बीकानेर पहुंची शिवांगी शर्मा ने बयां किया वहां के हालात








बीकानेर, 2 मार्च (सीके न्यूज, छोटीकाशी)। यूक्रेन से बीकानेर पहली वापसी बुधवार को हुई। दिल्ली-बीकानेर फ्लाईट से पहुंची शिवांगी शर्मा ने बीकानेर के नाल स्थित सिविल एयरपोर्ट पर बुधवार को पत्रकारों को बताया कि यूक्रेन बॉर्डर पर बम हो रहे हैं लेकिन शहर में अभी तक कुछ नहीं है। यूक्रेन के नॉर्थ-ईस्ट में हालत बहुत ज्यादा खराब है वेस्ट साइड में थोड़ा सही होने से हमें व बच्चों को पौलेंड, हंगरी, रोमानिया होते हुए निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में वहां सिचुएशन ऐसी है कि स्वयं को ही वहां से निकलने के लिए अपनी हेल्प खुद को ही करनी पड़ेगी। इंडियन एम्बेसी अभी भी जो भी वहां रुके हुए है बॉर्डर तक जा रही है और भारतीयों की मदद कर रही है। छात्रों को ला रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव का भी आभार जताया। उधर बीकानेर के जाने-माने सीए व अवर फोर नेशन के सुधीश शर्मा से छात्र गर्वित चौधरी का सम्पर्क हुआ है। वह अभी पौलेंड में प्रवेश कर गया है। सुरक्षित क्षेत्र में आने वाले होटल की ओर वह जा रहा है। वहीं आकांक्षा चौधरी एंड ग्रुप लवीब पहुंचने के बाद रोमानिया के लिए बस में सवार हो चुके हैं। लगभग 6 घण्टे का सफर है आज बस में ज्यादा भीड़ भी नहीं है।