बीकानेर, 22 फरवरी (सीके न्यूज, छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिला उद्योग संघ के चुनावों की प्रक्रिया के दौरान मंगलवार को अध्यक्ष पद हेतु 3 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों के नाम वापिस लेने पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये। मुख्य चुनाव अधिकारी एडवोकेट अजय पुरोहित, सहायक चुनाव अधिकारी एम.एम. मूंधड़ा, विनोद जोशी व मनीष नाहटा ने बताया कि उपाध्यक्ष पद हेतु 4 उम्मीदवारों में से 2 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए जिससे सुरेंद्र जैन और नरेश मित्तल को निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। कार्यकारिणी सदस्यों हेतु 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिसमें से 6 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापिस ले लिया तत्पश्चात विनोद गोयल, पारस डागा, चंद्रप्रकाश नौलखा, दिलीप रंगा, शिवरतन पुरोहित, वीरेंद्र किराडू, राजाराम सारडा, के.के. मेहता, विजय चांडक, अरुण झंवर, विमल चोरडिय़ा, किशनलाल बोथरा, मनीष तापडिय़ा एवं महावीर दफ्तरी को निर्विरोध कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित किया गया।
द्वारकाप्रसाद पचीसिया हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित