मंत्री डॉ. कल्ला ने कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित किया शहरी क्षेत्र का सघन दौरा





सड़क-रोड लाइट और सफाई की माकूल व्यवस्था के दिए निर्देश

बीकानेर, 5 फरवरी। शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने शनिवार को जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल सहित विभिन्न अधिकारियों के साथ शहर का सघन दौरा किया तथा सड़क, रोड लाइट एवं अन्य आधारभूत व्यवस्थाओं से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी कार्य समयबद्ध तरीके से करने के लिए निर्देशित किया।

डॉ. कल्ला ने कोठारी अस्पताल से जस्सूसर गेट तक की लिंक रोड को चौड़ा करने, सड़क के बीच में डिवाइडर बनाने तथा कोठारी अस्पताल के पास ठहर रहे गंदे पानी की निकासी के लिए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए। हैड पोस्ट ऑफिस से जस्सूसर गेट तक प्रत्येक विद्युत पोल पर लाइट लगाने तथा अनुपयोगी विद्युत तारों को ठीक करने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल परिसर में नाले की सफाई तथा मरम्मत करवाने के लिए कहा। पूगल रोड से आरओबी तक छह लेन सड़क निर्माण के मद्देनजर विद्युत पोल शिफ्टिंग का कार्य डेढ महीने में पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिक्षा मंत्री ने मुक्ता प्रसाद नगर के पार्कों की मरम्मत, बंगला नगर में सीवरेज कनेक्शन और सड़क निर्माण, स्वतंत्रता सेनानी मूलचंद पारीक सर्किल तथा गोकुल सर्किल के सौंदर्यकरण तथा फव्वारे लगाने, बजरंग धोरा तक जाने वाली सड़क पर रोड लाइटें चालू करवाने के निर्देश दिए। रविन्द्र रंगमंच में ओपन थिएटर का निर्माण शीघ्र पूर्ण करवाने को कहा।

इन क्षेत्रों का किया दौरा

डॉ. कल्ला ने सर्किट हाउस से गजनेर पुलिया, कोठारी अस्पताल, जस्सूसर गेट, रंगोलाई मंदिर, पूगल रोड, मुक्ता प्रसाद नगर, सर्वोदय बस्ती, बंगला नगर, पुष्करणा स्टेडियम, गोकुल सर्किल, हरोलाई हनुमान मंदिर रोड, शीतला गेट, मोहता सराय, गंगाशहर, भीनासर, नोखा रोड से रानी बाजार होते हुए कलक्ट्रेट तक का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न कार्यों के लिए निर्देशित किया।

ओलम्पिक सावे के मद्देनजर प्राथमिकता से हों कार्य

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पुष्करणा ब्राह्मण समाज के ओलम्पिक सावे के मद्देनजर शहरी परकोटा क्षेत्र में सड़क दुरूस्तीकरण, साफ-सफाई, रोड लाइट सहित सभी कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किए जाएं। नगर निगम द्वारा पूर्व की भांति शहर के सभी मोहल्लों में प्रकाश व्यवस्था और सजावटी लाइटिंग की जाए। इसके साथ सुरक्षा की माकूल व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस दौरान पेयजल और विद्युत की निर्बाध आपूर्ति रहे। सभी संबंधित विभागों के अधिकारी समन्वय के साथ कार्य 15 फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता, बीकेईएसएल के सीओओ जयंत रॉय चौधरी, अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा, राजीव गुप्ता, त्रिलोकी कल्ला, महेन्द्र कल्ला मौजूद रहे।