राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव मिले सीएस उषा शर्मा से








जयपुर, 1 फरवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। राजस्थान की नई मुख्य सचिव व भारतीय प्रशासनिक सेवा की 1985 बैच की वरिष्ठ अधिकारी उषा शर्मा से मंगलवार को राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें नए पदग्रहण की शुभकामनाएं दीं। श्रीवास्तव ने जयपुर में शर्मा से उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। उषा शर्मा ने सोमवार को ही पूर्व मुख्य सचिव निरंजन आर्य से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने श्रीमती कुशल सिंह के बाद राज्य की दूसरी महिला मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला है।