बीकानेर, 28 जनवरी (CK NEWS)। राजस्थान में बीकानेर जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने कहा कि उद्योगपति ही देश की अर्थव्यवस्था के संवाहक है और जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र का यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि उद्योगों के समक्ष आ रही समस्याओं का शीघ्र निपटान किया जाए। उद्योग संघ की ओर से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में यह बात गोदारा ने कही। संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि संघ सदैव उद्योगों की सेवा के लिए तत्पर रहा है और वर्तमान में बीकानेर का भविष्य भी काफी उज्जवल होता नजर आ रहा है जिसमें बीकानेर के लिए गैस पाइप लाइन भी स्वीकृत हो चुकी है, मेगा फूड पार्क की सैद्धांतिक मंजूरी मिल चुकी है। अब संघ पूरे संभाग के औद्योगिक विकास हेतु राज्य सरकार से हवाई सेवाओं में विस्तार एवं ड्राईपोर्ट स्थापना के लिए निरंतर मांग करता आ रहा है और विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात भी हुआ है जल्द ही बीकानेर को यह सुविधाएं भी प्राप्त हो सकेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बीकानेर कर सलाहकार समिति अध्यक्ष एडवोकेट गणेश शर्मा ने बताया कि बीकानेर के उद्यमी एवं व्यापारिक संगठनों का बड़ा सहयोग मिलता रहा है और आपसी सामंजस्य से ही बीकानेर में आने वाली कर सम्बंधी समस्याओं का निपटान भी किया जाता रहा है।
DIC GM मंजू नैण गोदारा : उद्योगपति ही देश की अर्थव्यवस्था के संवाहक