गौ भक्तों, गौशाला संचालकों व साधु-संतों ने फोन पर देवीसिंह भाटी के पुनीत कार्य की सराहना की !





बीकानेर, 14 जनवरी (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। राजस्थान सरकार की कैबिनेट द्वारा गौचर, औरण व चारागाह की भूमि पर हुए कब्जों को नियमित कर पट्टे देने के खिलाफ  पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी का धरना शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। अनेकजनों के पहुंचने से धरना स्थल पर मेले जैसा माहौल हो गया है। पूर्व मंत्री भाटी ने बताया कि ऐसे कार्यों में जब तक समाज की भागीदारी नहीं होगी, व्यवस्था सुधर नहीं सकती। सरकार इन कार्यों में भी अपना लाभ देखती है। भाटी ने कहा कि गौ रक्षा के लिए जान भी जाती है तो मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझूंगा। भाटी प्रवक्ता सुनील बांठिया ने बताया कि पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी के पास पूरे देश भर से गौ भक्तों, गौशाला संचालकों व साधु-संतों ने फोन पर इस पुनित कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हम भी आपके इस कार्य में साथ हैं। बांठिया ने बताया कि शुक्रवार को धरने पर स्वामी रामसुख दास जी महाराज तपोभूमि मुरली मनोहर धोरा के संत रघुवीर जी महाराज जो कि वर्तमान में नागौर, जालौर आदि जिलों में गौचर, औरण व चारागाह भूमि की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं, ने कहा कि वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से समय लेकर राज्य के अन्य संत महात्माओं के साथ गौचर भूमि को संरक्षित रखने के लिए मिलेगें। धरना स्थल पर रामकिशन आचार्य, नाल से आये गोविन्द महाराज, रामधाम सींथल आनन्द आश्रम के रामपाल महाराज, गणेश महाराज, प्यारेराम महाराज, समाजवादी नेता नारायणदास रंगा, ब्रजरतन किराडू, देवकिशन चाण्डक सहित अनेक लोगों ने धरना स्थल पहुंच कर भाटी के इस पुनित कार्य में सदैव साथ रहने की बात कही।