स्किल्ड नौजवानों का निर्माण और युवाओं को भविष्य के संघर्ष के लिए सुदृढ़ करना शिक्षा का मूल उद्देश्य : केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम









जयपुर, 15 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को बीकानेर में कहा कि स्किल्ड नौजवानों का निर्माण और युवाओं को भविष्य के संघर्ष के लिए सुदृढ़ करना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है। आरएसवी शिक्षण समूह में 70 इंटरैक्टिव स्मार्ट बोड्र्स के इंस्टॉलेशन और संचालन प्रक्रिया के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि जब विद्यार्थी प्रारंभिक काल से ही आधुनिकतम संसाधनों और टेक्नोलॉजीज का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा तो उसके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वह अपने कौशल से देश के हित में भागीदार बन सकेगा। मेघवाल ने कहा कि नई टेक्नोलॉजी सीखकर युवा अपनी स्किल्स को बढ़ाएंगे और स्किल इंडिया अभियान के साथ जुड़कर सुशासन में अपनी भागीदारी निश्चित करेंगे। मेघवाल ने आंकड़ों के साथ प्रस्तुत किया कि चीन में सकल घरेलू उत्पाद का ढाई फ ीसदी व्यवसायिक और तकनीकी शिक्षा हेतु खर्च होता है जबकि भारत इस दिशा में चीन से बहुत पीछे है। उन्होंने कहा कि आरएसवी की यह पहल भविष्य में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. ए. के. गहलोत ने कहा कि टेक्नोलॉजी के साथ साथ स्किल्स को सीखना भी बहुत आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ गौरव बिस्सा ने कहा कि टेक्नोलॉजी, टॉलरेंस और टाइमलीनेस के थ्री डी मॉडल को अपनाकर विद्यार्थी करियर में सफ लता प्राप्त कर सकते हैं। इस हेतु नई से नई टेक्नोलॉजी को सीखना, नए चेंज को स्वीकार करना और समय के साथ खुद को परिवर्तित करना जरूरी होता है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अरुण प्रकाश गुप्ता, डूंगर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी.पी.सिंह, आरएसवी शिक्षण समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने भी विचार रखे। आरएसवी शिक्षण समूह के सीएमडी सुभाष स्वामी ने बताया की पूरे बीकानेर में शिक्षा के प्रति समर्पित आरएसवी समूह ने कोरोना काल जैसे मुश्किल काल में भी विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा देने के लिए 70 इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल लगवाए और यह सुनिश्चित किया विद्यार्थी सर्वोच्चत्तम शिक्षा प्राप्त कर देश के लिए योगदान दे सकें। कार्यक्रम में समाजसेवी ओम प्रकाश मोदी, श्याम मोदी, पार्थ मिश्रा, चयनित अभिभावक और समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नीरज श्रीवास्तव ने किया जबकि रविन्द्र भटनागर ने सभी का आभार ज्ञापित किया।