बीकानेर, 31 जनवरी (सीके न्यूज।छोटीकाशी)। राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने सोमवार को बीकानेर में कहा कि भाजपा ने लम्बा संघर्ष किया है जिसे कभी कैडर की पार्टी, कार्यकर्ताओं की पार्टी कहा जाता था। फिर धीरे-धीरे पहचान बनायी और इतना विस्तार हो गया कि आज जनआधारित संगठन है। दो दिवसीय दौरे पर आए पूनियां ने सर्किट हाऊस में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा कि पार्टी को राजनीतिक रुप से कभी विजय और कभी पराजय मिली। राजनीतिक क्षेत्र में देखें तो पार्टी 52 हजार बूथ प्रदेश में है लेकिन भाजपा की पहुंच अभी तक 42 हजार बूथों तक है। उनका मकसद है कि जल्द ही 52 हजार बूथों तक पहुंचकर पार्टी की पहचान को ओर बढ़ाया जाएगा। वे बोले कि पार्टी के 1106 मंडल है राज्य मेें, पार्टी नीचे तक विस्तारित हुई है। हम चाहते भी हैं कि सक्रिय बूथ समिति, हर बूथ पर पार्टी की अपनी एक समिति हो, जो उसे अंजाम तक ले जाने के लिए काम करे। संभावना है कि 6 अप्रेल को पार्टी के स्थापना दिवस तक मतदाता सूची के पेज तक पहुंच जाए ऐसा प्रयास है। साथ ही पार्टी सर्वव्यापी बने इस लिहाज से पार्टी के मोर्चे पहले केवल जिलों तक सीमित थे अब मंडल तक होंगे। उन्होंने जानकारी दी कि पार्टी का सबसे बड़ा अभियान 'आजीवन सहयोग निधि' चलाया जा रहा है जिसे जनसंघ से लेकर बीजेपी की आर्थिक जरुरतें कार्यकर्ताओं के सहयोग से से भी पूरी होती है। 25 दिसम्बर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस से शुरु होकर 11 फरवरी तक जनसंघ के संस्थापक महामंत्री पंडित दीनदयाल जी की पुण्यतिथि पर समापन होगा। इस अभियान में 100 रुपए से लेकर पार्टी का कार्यकर्ता, समर्थक, शुभचिंतक अपना अंशदान दे रहा है। वह अंशदान बीजेपी के जितने भी जिला कार्यालय बन रहे है उसके मैंटेनेंस से लेकर बाकी काम में यह पैसा काम आएगा।
राजस्थान में 52 हजार बूथों तक जाएगी भाजपा, अंशदान आएगा पार्टी कार्यालय के काम