बीकानेर, 13 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। इटली की इंटरनेशनल 'फ्री आर्ट गैलरी' में पेंटिंग्स द्वारा सकारात्मक और उत्साह वाले संदेश दुनिया भर में अपनी कला के माध्यम पहुंचाने वाले कलाकारों को 'मास्टर ऑफ आर्ट' के रूप में यह सम्मान प्रदान किया जाता है। ऑनलाइन मिली सूचना के अनुसार गैलरी के व्यवस्थापक कलाकार 'एंजो मरिनो' के अनुसार पूरे विश्व से हजारों बड़े आर्टिस्ट गैलरी से जुड़े हुवे हैं जिन्होंने अपनी आर्ट के माध्यम पेंटिंगों से संदेश देते रहे है। कमेटी ने लगभग 30 कलाकारों को अलग-अलग देशों से चयनित किया। बीकानेर शहर की धरा के चित्रकार डॉ मोना सरदार डूडी, कमल किशोर जोशी, रामकुमार भादाणी को सकारात्मक सोच के साथ अपने चित्रों को प्रदर्शित करने पर इस सम्मान से नवाजा गया है। बीकानेर का नाम विदेशों तक गौरवान्वित करने पर बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल 'सन्नू' हर्ष, चित्रकार महावीर स्वामी, डॉ रजनीश हर्ष ने कलाकारों को शुभकामनाएं दी साथ ही शहर के मनका महाराज व वैद्य गिरधर लाल भादाणी, भुवनेश पुरोहित, मुकेश जोशी साँचीहर सहित अनेक गणमान्य लोगों ने बधाईयां दी।
इटली का 'मास्टर ऑफ आर्ट सम्मान 2021' बीकानेर के तीन कलाकारों के नाम !