इंडियन रिचार्जर द्वारा इमेजिंग प्रोडक्ट्स की एग्जिबिशन सम्पन्न






-स्वदेशी ब्रांड प्रोडॉट वोकल फोर लॉकल और आत्मनिर्भर भारत के तहत खोलेगा बेंगलूरु में ऑफिस


CK NEWS/CHHOTIKASHI बेंगलूरु। इंडियन रिचार्जर द्वारा आयोजित इमेजिंग प्रोडक्टस की एग्जिबिशन यहां'मैन्फो एग्जिबिशन सेंटर' में आयोजित की गयी। दो दिन तक चले कार्यक्रम में ट्रेड के लोगों ने काफी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए कार्यक्रम में कई इमेजिंग ब्रांड्स ने भाग लिया और विजिटर्स तक अपने प्रोडक्ट्स व इनकी गुणवत्ता की जानकारी दी। इस दौरान आईटी इंडस्ट्रीज के जाने-पहचाने नाम 'प्रोडॉट' को भी आमंत्रित किया गया। की-बोर्ड, माऊस और लेजर टोनर कार्टि्रज की सबसे बड़ी 'मेड इन इंडिया' कंपनी होने के कारण प्रोडॉट को विजिटर्स का भरपूर सहयोग मिला। पोर्टफोलियो और क्वालिटी प्रोडक्ट्स की सभी ने खुले दिल से सराहना की। प्रोडॉट ने एक स्वदेशी ब्रांड होने के नाते वोकल फोर लॉकल और आत्मनिर्भर भारत को भी सहयोग व बढ़ावा दिया। कर्नाटक में ट्रेड नेटवर्क से जुड़े लोगों से मिले सहयोग और मार्केट संभावनाओं को देखते हुए प्रोडॉट ने अपना ऑफिस खोलने का फैसला लिया। ताकि लोग कंपनी से सीधे तौर पर जुड़कर प्रोडक्ट्स का वितरण कर सकें। इस अवसर पर कम्पनी एमडी प्रमोद राजपाल, एमपी सीजी महाराष्ट्र सी एन्ड एफ आलोक घोड़ावत, कंट्री हेड नीलम शर्मा भी मौजूद थे। 


'डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स तक प्रोडॉट प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध'


प्रोडॉट ने भारतवर्ष के अधिकतर प्रदेशों में अपने ऑफिस और सी एण्ड एफ है, जिससे वहां से जुड़े डिस्ट्रीब्यूटर्स और डीलर्स तक प्रोडॉट प्रोडक्ट्स आसानी से उपलब्ध होते हैं। एक हजार से अधिक डिस्ट्रीब्यूटर्स और बारह हजार से अधिक डीलर नेटवर्क होने के साथ-साथ प्रोडॉट अभी और ज्यादा लोगों तक अपने क्वालिटी प्रोडक्ट्स को पहुंचाने की ओर अग्रसर है। एक हजार से अधिक एम्प्लोयीज की कंपनी होने के साथ प्रोडॉट की रिफिलिंग ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराती है ताकि देश के युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। इंडियन रिचार्जर के संचालक निर्मल होता और उनकी टीम को इस आयोजन की सफलता पर शुभकामनाएं दी गयी। साथ ही आशा प्रकट की गयी कि आईटी ट्रेड के लोगों को इससे फायदा पहुंचाने और प्रोडॉट भी इस तरह के आयोजन का एक हिस्सा बने।