वेदप्रकाश अग्रवाल बने भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य









CK NEWS बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक व कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गयी है। प्रदेश संयोजक रघुनाथ द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 10 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में बीकानेर से वेदप्रकाश अग्रवाल को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। 10 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों में बीकानेर से एकमात्र वेदप्रकाश अग्रवाल का ही मनोनयन किया गया है। वेदप्रकाश अग्रवाल शहर के जाने-माने समाजसेवी, व्यापारी-उद्यमी होने के साथ-साथ बीकानेर भुजिया-पापड़ मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है।