गणेश भगवान को मिगसर थाली का भोग









CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। कोटगेट सट्टा बाजार स्थित श्री ब्राह्मण स्वर्णकार गणेश मंदिर ट्रस्ट की और से मिगसर मास व मल मास के प्रथम दिन गुरुवार को 12 बजे मिगसर मास की थाली का भोग लगाया गया। मिगसर मास की थाली में 56 प्रकार के विभिन्न व्यंजन का भोग लगाया गया। महाआरती के बाद प्रशाद भक्तों में वितरित किया गया।