बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां की अर्थी को दिया कंधा !





बीकानेर।  मान्यता है कि पिता या मां के के निधन पर बेटा ही मां को मुखाग्नि देता है लेकिन शहर के मुक्ताप्रसाद कॉलोनी निवासी विधा शर्मा के निधन पर उनकी तीन बेटियों (तीनों बहनों) ने मिलकर न केवल पुरानी मान्यताओं से परे होकर मुखाग्नि दी बल्कि उनकी अर्थी को कंधा भी दिया। कॉलोनी निवासी अनिता शर्मा, उर्मिला शर्मा व सुशीला शर्मा के पिता आत्माराम शर्मा का निधन पूर्व में हो चुका है। तीनों बहनों ने मां का पूरे रीति-रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया। सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश चांडक व दिशा ने भी अंतिम संस्कार में तीनों बहनों की मदद की और अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाने पर तीनों बहनों के फैसले का स्वागत किया।