महिला कांग्रेस नेत्री समाजसेवी आशा देवी स्वामी बनी उपभोक्ता जिला प्रभारी







बीकानेर - अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ का 28 वा प्रांतीय महासम्मेलन चेंबर भवन एम आई रोड जयपुर में आयोजित किया गया |इसमें मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास एवं मुख्य वक्ता भारतीय उपभोक्ता परिसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत शर्मा विशिष्ट अतिथि भारतीय मानक ब्यूरो की राजस्थान शाखा प्रमुख कनिका कालिया और एगमार्क  विभाग के निदेशक दिनेश कुमार थे 

सम्मेलन में बीकानेर से आशा स्वामी को कंजूमर कनफेडरेशन ऑफ इंडिया ( सीसीआई ) का बीकानेर जिला प्रभारी नियुक्त किया गया सम्मेलन में राजस्थान के 150 उपभोक्ता संगठनों के पदाधिकारी राजस्थान के सभी संभागों से शामिल हुए जिसमें बीकानेर से सीसीआई के महासचिव सुरेश के व्यास महासंघ के महासचिव योगेश पालीवाल, नरसिंह ब्यास कार्यकारिणी सदस्य मुमताज शेख ,भक्ति मल पांडे, किशन भाटी, पार्वती गुसाई ने भी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का स्वागत किया ! मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने महासंघ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की और राजस्थान में उपभोक्ता आंदोलन को आगे बढ़ाने और शोषण को रोकने के लिए कई कदम उठाने एवं राजस्थान में उपभोक्ता प्रहरी बनाने की घोषणा की ! सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने महासंघ द्वारा कराए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष बीपी हलचल ने ज्ञापित किया !