'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन : राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव का बेंगलूरु पहुंचने पर हुआ वेलकम






जयपुर, 12 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। अगले महीने की 24 व 25 जनवरी 2022 को राजस्थान की राजधानी जयपुर मेें होने वाले 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन को लेकर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव दो दिवसीय दौरे पर रविवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरु पहुंचे। इस निवेश सम्मेलन में न केवल राजस्थान से बल्कि प्रवासी राजस्थानी जो देश और दुनिया में बसे हुए हैं यहां आएंगे और नई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। सम्मेलन के दौरान समझौता पत्र (एमओयू) हस्ताक्षर करने से अधिक फोकस स्वीकृत प्रस्तावों के अनुरुप प्रोजेक्ट का शिलान्यास अथवा उद्घाटन होकर कार्य प्रारंभ करने पर फोकस होगा। 'इन्वेस्ट राजस्थान' निवेश सम्मेलन को लेकर राजस्थान फाउंडेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव के साथ राजस्थान सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में उद्योग मंत्री, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री, प्रधान सचिव कृषि, ईडी रीको और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शहर के होटल ताज वेस्ट एंड में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान-इन्वेस्ट रोडशो में शामिल होंगे। श्रीवास्तव ने बताया कि फाउंडेशन ने सभी प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान में अपनी निवेश योजनाओं/प्रश्नों के साथ इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। दो दिन के सरकारी प्रवास पर बेंगलूरु पहुंचे श्रीवास्तव का स्वागत केजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानी कर्नाटका संघ द्वारा किया गया। प्रवासी राजस्थानी कर्नाटका संघ के महामंत्री जवरीलाल लुणावत व सहमंत्री रामलाल ने शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।