मंत्री डॉ. कल्ला ने किया पुस्तक 'राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम और विजय सिंह पथिक' का लोकार्पण









बीकानेर, 8 दिसम्बर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के कला एवं संस्कृति मंत्री डा. बी.डी.कल्ला ने बुधवार को बीकानेर में कहा कि राजस्थान राज्य अभिलेखागार उन महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए कार्यों, उनके बलिदानों और संघर्ष की कहानी को को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास कर रहा है, ताकि आने वाली पीढिय़ों को यह अहसास हो कि आजादी हमें सैकड़ों-करोड़ों बलिदानों द्वारा सर्वस्व न्यौछावर करने के पश्चात् मिली है। डा. कल्ला ने आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की शृंखला मेें स्वतंत्रता सेनानी विजय सिंह पथिक की मूल दस्तावेजों पर आधारित पुस्तक 'राजस्थान का स्वतंत्रता संग्राम और विजय सिंह पथिक' का लोकार्पण कर कहा कि जिन लोगों के बलिदान पर आज अखण्ड भारत की नींव पड़ी है, हम सभी भारतवासी आजादी की खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। पुस्तक के संपादक व अभिलेखागार के निदेशक डा. महेंद्र खडग़ावत ने बताया कि राज्य सरकार ने 1982 में 'ओरल हिस्ट्री' परियोजना के अंतर्गत उस समय के जीवित स्वतंत्रता सेनानियों के संस्मरणों को ध्वनिद्ध करने का कार्य किया, जिसे विभाग ने बखूबी पूर्ण किया। इस अवसर पर यूआईटी सचिव नरेंद्र सिंह, शिक्षा विभाग की अतिरिक्त निदेशक रचना भाटिया, अतिरिक्त सांगवा संयुक्त निदेशक तेजा सिंह, सानिवि के अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुधीर माथुर सहित बड़ी संख्या में कॉलेज व्याख्याता व साहित्यकार उपस्थित थे।