CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 15 दिसम्बर। एसपी योगेश यादव का यहां स्वागत-सम्मान अभिनंदन किया गया। स्वागत-सम्मान-अभिनंदन स्वरुप उन्हें शॉल ओढ़ाने के साथ विश्वप्रसिद्ध देशनोक स्थित मां करणी का फोटोफ्रेम भेंट किया गया। इस अवसर पर नयाशहर थाने के सीएलजी मेम्बर किशनलाल उपाध्याय 'बाबा', समाजसेवी प्रवेश कुमार, रामकुमार उपाध्याय उपस्थित थे। उपाध्याय व प्रवेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों गंगाशहर थानांतर्गत कोरियर कंपनी लूट का खुलासा जल्द कर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने अच्छा कार्य कर जनता के समक्ष शानदार उदाहरण पेश किया है। उन्होंने आशा प्रकट की कि एसपी योगेश यादव के नेतृत्व में जिला अपराधमुक्त हो।
एसपी योगेश यादव का स्वागत-सम्मान अभिनंदन, शॉल ओढ़ाने के साथ विश्वप्रसिद्ध देशनोक स्थित मां करणी का फोटोफ्रेम भेंट
CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 15 दिसम्बर। एसपी योगेश यादव का यहां स्वागत-सम्मान अभिनंदन किया गया। स्वागत-सम्मान-अभिनंदन स्वरुप उन्हें शॉल ओढ़ाने के साथ विश्वप्रसिद्ध देशनोक स्थित मां करणी का फोटोफ्रेम भेंट किया गया। इस अवसर पर नयाशहर थाने के सीएलजी मेम्बर किशनलाल उपाध्याय 'बाबा', समाजसेवी प्रवेश कुमार, रामकुमार उपाध्याय उपस्थित थे। उपाध्याय व प्रवेश कुमार ने बताया कि बीते दिनों गंगाशहर थानांतर्गत कोरियर कंपनी लूट का खुलासा जल्द कर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने अच्छा कार्य कर जनता के समक्ष शानदार उदाहरण पेश किया है। उन्होंने आशा प्रकट की कि एसपी योगेश यादव के नेतृत्व में जिला अपराधमुक्त हो।