बीएसएफ सैक्टर मुख्यालय पर डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने किया विजयादशमी पर शस्त्र पूजन







सीके न्यूज। बीकानेर। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के सैक्टर मुख्यालय परिसर स्थित श्री तनोटराय मंदिर में विजयादशमी के मौके पर शुक्रवार को बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ व अन्य जवानों ने शस्त्र पूजन किया। पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तिलक, माल्यार्पण शस्त्रों के किया गया। राठौड़ ने जवानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत, दशहरा पर हथियार का पूजन करना चाहिए। उन्होंने कामना की कि हथियार आपकी और बीएसएफ, देश की सुरक्षा करे।