CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर, 4 अक्टूबर। गुरु जसनाथ जी एवं सती माता कालल्दे का आसोज सुदी तीज-चौथ (9 व 10 अक्टूबर) को परंपरागत रूप से भरने वाला सती माता कालल्दे मन्दिर मेला इस बार भी स्थगित रहेगा। सती माता कालल्दे मन्दिर महंत मोहननाथ ज्याणी ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की संभावनाओं के मद्देनजर सती माता कालल्दे मन्दिर कतरियासर में आयोजित होने वाले वार्षिक मेले (आसोज मेला)का आयोजन नहीं करने का निर्णय लिया गया हैं। श्रद्धालुओं से आग्रह है कि कोविड नियमों की सख्ती से पालना के साथ घर पर ही पूजा अर्चना करे।
सती माता कालल्दे मन्दिर कतरियासर का आसोज मेला स्थगित