मानसिक स्वास्थ्य वीक का शुभारम्भ : विभिन्न प्रकार के मानसिक लक्षणों एवं बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया





सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर में पीबीएम अस्पताल के मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग द्वारा सप्तदिवसीय मानसिक स्वास्थ्य वीक का शुभारम्भ सोमवार को अस्पताल अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही के आतिथ्य में दीप रोशन के साथ किया गया। सरदार पटेल आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं सम्बद्ध पीबीएम चिकित्सालय के मानसिक रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. हरफूल सिंह ने विभिन्न प्रकार के मानसिक लक्षणों एवं बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया तथा मानसिक रोगियों के साथ समाज में होने वाले भेदभावों तथा मानसिक रोगों से संबंधित विभिन्न भ्रांतियों के बारे में अवगत कराया। उन्होंने शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को समझाया। तत्पश्चात् विभाग के सह-आचार्य डॉ श्रीगोपाल गोयल ने बच्चों से लेकर वृद्धजनों में होने वाले विभिन्न मानसिक रोगों के बारे मेें जानकारी दी। संचालन सहायक आचार्य डॉ. राकेश गढ़वाल एवं डॉ. अंजू ठकराल द्वारा किया गया। सहायक आचार्य डॉ. निशांत चौधरी एवं डॉ. संगीता हटीला ने वीक के आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे मेें अवगत कराया। तत्पश्चात् डॉ. देवानंद खरोलिया, डॉ. मुरलीधर स्वामी, डॉ. लक्ष्मी कुमारी ने महिलाओं में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अपने विचार रखे।