रेलवे में विभिन्न मुद्दों को लेकर रेलवे जीएम विजय शर्मा से चर्चा करने जयपुर पहुंचे चूरू सांसद राहुल कस्वां




सीके न्यूज। छोटीकाशी। जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जीएम विजय शर्मा से बुधवार को चूरु सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर में मुलाकात कर लोकसभा क्षेत्र चूरु में रेलवे के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। कस्वां ने क्षेत्र के नोहर, भादरा व पड़िहारा रेलवे स्टेशनों की लंबाई बढ़ाने व इन स्टेशनों के अपग्रेडेशन की मांग के साथ-साथ क्षेत्र के ही सभी रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोच डिस्प्ले लगाने के लिए बात की। रतनगढ़ अथवा चूरू में से किसी एक स्थान पर रेलवे वॉशिंग लाइन बनाने के लिये भी प्रस्ताव दिया। कस्वां ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने विभिन्न ट्रेनों के विस्तार व नवीन ट्रेनों के संचालन पर बात की, जिसमें अजमेर-रामेश्वरम ट्रेन को फिरोजपुर तक (वाया सादुलपुर, हनुमानगढ़) एवं इलाहाबाद-जयपुर ट्रेन को बीकानेर तक बढ़ाने के लिए (हफ्ते में 3 दिन लोहारू सादुलपुर व हफ्ते में चार दिन सीकर चूरू) प्रस्ताव दिया। इसके साथ-साथ 3 नई ट्रेनों श्रीगंगानगर से जोधपुर, श्रीगंगानगर से उदयपुर, श्रीगंगानगर से बीकानेर और जयपुर से अमृतसर चलाने का प्रस्ताव रेलवे जीएम शर्मा को दिया।