उत्तर-पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ का वार्षिक अधिवेशन में बोले अजय कुमार त्रिपाठी ; कर्मचारी हित के विरुद्ध कुछ भी बर्दाश्त नहीं









सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे कर्मचारी संघ, बीकानेर मंडल, संबद्ध भारतीय मजदूर संघ एवं भारतीय रेलवे मजदूर संघ का वार्षिक अधिवेशन रविवार को सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ । कोरोना महामारी को देखते हुए भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के निर्देशों की पालना करते हुए अधिवेशन गुगल मीट के माध्यम से आभासी (वर्चुअल) रुप में आयोजित किया गया। अधिवेशन का उद्घाटन भामसं के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार स्वामी ने किया। संघ के महामंत्री अजय कुमार त्रिपाठी ने संगठन के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन बिना किसी भेदभाव के राष्ट्रहित, रेलहित एवं कर्मचारी हित में अपना कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा तथा कर्मचारी हित के विरुद्ध कुछ भी बर्दाश्त  नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर भारतीय रेलवे मजदूर संघ कार्यकारिणी सदस्य जगदीश शर्मा, निवर्तमान मंडल मंत्री एवं उद्योग सह प्रभारी हनुमान दास, नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष सुनील शादी तथा नवनिर्वाचित मंडल मंत्री अमर सिंह सिहाग ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए कार्यकत्ताओं का आव्हान किया कि अपने उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु सदैव अपने पथ पर अग्रसर रहें। अधिवेशन के दौरान पुरानी कार्यकारिणी भंग कर नई कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। नई मंडल कार्यकारिणी में सुनील शादी को अध्यक्ष, कृष्ण कुमार शर्मा को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेन्द्र सिंह यादव तथा सोहनलाल को उपाध्यक्ष, अमर सिंह सिहाग को मंडल मंत्री, विनय कुमार झा, मनीष शर्मा, अरविन्‍द सिंह, धर्मेन्द्र कुमार तथा राजेन्द्र पाण्डेय को सह मंडलमंत्री, किशोर सिंह राजपुरोहित को संगठन मंत्री एवं दीनदयाल पुनिया को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। इसके अतिरिक्त निलेन्द्र कुमार त्रिपाठी को बीकानेर शाखा अध्यक्ष एवं उमाशंकर मारु को शाखा सचिव, बाबुलाल सुथार को लालगढ़ शाखा अध्याक्ष एवं शैलेन्द्र सिंह को शाखा सचिव तथा द्वारका छिंपा को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय शाखा अध्यक्ष एवं विजय सिंह राजपुरोहित को शाखा सचिव का दायित्व सौंपा गया। आर डी वर्मा एवं अशोक कुमार शर्मा संगठन के लिए संरक्षक की भूमिका निभाएंगे। लालगढ़ कार्यशाला हेतु विक्रांत जांगू अध्यक्ष, सुभाष जाट कार्यकारी अध्यक्ष, विकास, रमेश कुमार एवं पुरुषोत्तम उपाध्यक्ष, रमेश चौधरी शाखा मंत्री, मुकेश कुमार शर्मा, सुनील यादव, नागेश चौधरी, धर्मपाल सिहाग एवं आनंद कुमार सह मंत्री, लोकेश कुमार मीणा संगठन मंत्री तथा जितेन्द्र कुमार दीक्षित कोषाध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे।


इन 18 सूत्री मांगों पर अधिवेशन में किया गया विचार-विमर्श

अधिवेशन में 18 सूत्री मांगों को लेकर विस्तृत रुप से विचार विमर्श किया गया जिनमें निजीकरण/निगमीकरण बंद करने, नई पेशन योजना समाप्त कर पुरानी पेशन योजना बहाल करने, महंगाई भत्ता के एरियर का भुगतान करने, रात्रि ड्यूटी भत्ता बिना किसी सीलिंग लिमिट के बहाल करने, कोविड के दौरान अनुपस्थित हुए कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही बंद करने, सभी कोटियों के लिए एलडीसीई खोले जाने, पदों का विसर्जन बंद करने, सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने, पदोन्नति एवं एमएसीपी हेतु  बेंचमार्क अति उत्तम से उत्तम करने, 7वें वेतन आयोग की विसंगतियों को तत्काल दूर करने, रेलवे में बेगार लिए जाने की प्रथा बंद करने, रेल आावसों का जीर्णोद्धार किए जाने, कार्यस्थलों एवं रेलवे आवासों में शुद्ध आरओ जल की व्यवस्था किए जाने, कर्मचारी/टीटीई विश्रामगृहों की व्यावस्था सुधारे जाने एवं  खाने की व्यवस्था कराए जाने तथा रनिंग रूम की व्यवस्था सुधारे जाने, समपार फाटकों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने, लालगढ़ वर्कशॉप की स्टाफ  कैंटीन तथा सीसीटीवी कैमरे को पुन: चालू करवाए जाने, ट्रैकमैनों को रेलवे बोर्ड द्वारा प्रदत्त सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं यूनियनों की अवैध मान्यता अविलंब समाप्त कर शीघ्र चुनाव प्रबंध कराए जाने सहित कर्मचारी हित के अन्य‍ विन्दुओं पर चर्चा की गई।