CK NEWS/CHHOTIKASHI राजस्थान में बीकानेर जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक गुरुवार को एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जिले में पर्यटन विकास की संभावनाओं तथा इसके लिए किए जाने वाले नवाचारों के संबंध में चर्चा की गई। शर्मा ने कहा कि बीकानेर में पर्यटन विकास की संभावनाओं के मद्देनजर यहां के लोक कलाकारों, परंपराओं, तीज-त्योहारों तथा कलाओं से सम्बंधित डेटाबेस तैयार किया जाए। बैठक के दौरान ऑडियो वीडियो कला संरक्षण एवं संवर्धन केंद्र की स्थापना, नाईट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक कला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और बॉर्डर टूरिज्म की संभावना के बारे में चर्चा की गई। पर्यटन विभाग द्वारा विकसित किए गए मोबाइल ऐप 'राजस्थान टूरिज्म' तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बीकानेर पर्यटन का प्रचार प्रसार, ऊंट उत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ पंजीकृत गाइड भर्ती के संबंध में चर्चा हुई। पर्यटन स्वागत केंद्र के उप निदेशक भानुप्रताप ने विभाग द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक के दौरान नगर निगम उपायुक्त सुमन शर्मा, इंटेक के डॉ नंदलाल वर्मा, वन विभाग के रविशंकर कच्छावा, नरेंद्र चौधरी, नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, जिला पर्यटन विकास स्थाई समिति के मनोनीत सदस्य गोपाल बिस्सा और चिरगुद्दीन राठौड़ मौजूद रहे।
बीकानेर में नाईट टूरिज्म को बढ़ावा, बॉर्डर टूरिज्म की संभावना पर चर्चा : जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक