CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर। गणपति कम्प्यूटर सेंटर साले की होली, रघुनाथ टेम्पल में चल रहा 18 वां गणपति महोत्सव के आयोजन पर भगवान गणेश को विश्व महामारी कोविड-19 के चलते कोरोना वॉरियर के रुप में भगवान श्रीगणेश का विशेष शृंगार किया गया। सेंटर कोर्डिनेटर्स वैजयंती माला किराडू, बद्री किराडू, राजेंद्र किराडू, शिव प्यारी नवीन, भूमि, लक्की, कोमल, चेतन, विजय शंकर ने श्री गणेशजी से प्रार्थना कि है कि इस महामारी से पूरे विश्व को निजात दिलाए।
कोरोना वॉरियर के रुप में भगवान श्रीगणेश का विशेष शृंगार