CK NEWS/CHHOTIKASHI बीकानेर में लगातार डेंगू अपने पांव पसार रहा है और लगातार डेंगू के रोगी बढ़ रहे। डेंगू मरीजों में प्लेटलेट्स की बहुत कमी हो जाती है। डेंगू से लड़ने के लिए बीकाणा ब्लड सेवा समिति (रजि.) लगातार जरूरतमंद मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध करवाने में सहायता कर रही है । समिति ने पिछले एक सप्ताह में अपने नियमित रक्तदाता पीयूष रंगा, विक्रम इछपुल्याणी, मयंक खत्री, भानुप्रकाश बोहरा, अनिरुद्ध चाण्डक, जितेंद्र मारू, सौरभ शेखावत, भैरूरतन ओझा, योगेश जांगिड़, निखिल पारीक और नीरज देवड़ा ने अपनी एसडीपी एवं प्लेटलेट्स का दान कर मरीजों की जान बचाई। इस एक सप्ताह में ही समिति के माध्यम से 24 यूनिट पोजिटिव एवं नेगेटिव लाइव रक्तदान करवा कर जरूरतमंद मरीज की निस्वार्थ भाव से सेवा की है, जिसके लिए समिति के समस्त पदाधिकारी आप सभी प्लेटलेट्स दाताओं एवं रक्त वीरों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सलाम करती है।
बीकाणा ब्लड सेवा समिति के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि व्यास पारीक ने जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग से अपील की है जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज लगातार आ रहे हैं उन क्षेत्र विशेष को चिन्हित कर फोगींग एवं दवा का छिड़काव करना चाहिए । समिति के राष्ट्रीय सचिव विक्रम इछपुल्याणी ने बताया कि डेंगू पीड़ितों के लिए एसडीपी दान के लिए सभी युवाओं को समिति का सहयोग करना चाहिए और एक नियमित रक्तदाता बन समिति से जुड़ना चाहिए।
समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष इन्द्र कुमार चांडक ने अभी लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को न्यूज़ पेपरों में आ रहे लगातार डेंगू के मरीजों के आंकड़ों पर एक आपात बैठक चिकित्सा विभाग के साथ बुलाकर डेंगू की रोकथाम हेतु प्रभावी मॉनिटरिंग करनी चाहिए एवं इस संदर्भ में जरूरत होने पर बीकाणा ब्लड सेवा समिति जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग को हर संभव मदद करने को तैयार रहेगी। आपात रक्त और एसडीपी डिमांड पर आप समिति के हेल्पलाइन पोर्टल, सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर इत्यादि पर हमसे संपर्क कर सकते है।